Ujjain News : क्षिप्रा नदी में कार गिरी तीन पुलिसकर्मियों की मौतएक की लाश मिली दो लापता

centralvoicenews

07/09/2025

उज्जैन। उफनती क्षिप्रा नदी में कार गिरने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इनमें से एक की लाश आज सुबह मिल गई। जबकि दो अभी भी लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

बता दें कि कल रात उफनती क्षिप्रा नदी में बड़नगर रोड़ स्थित बड़े पुल से एक कार नदी में गिर गई थी। जिसमें उन्हैल पुलिस थाने में पदस्थ में पदस्थ थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एएसआई मदन लाल निनामा और हेड कांस्टेबल आरती पाल सवार थीं। खबर मिलने पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन रात को अंधेरा ज्यादा होने की वजह से सर्चिंग अभियान रोक दिया गया था। आज सुबह एक बार फिर बोट और ड्रोन से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान भेरूगढ़ पुल के नीचे से पुलिस यूनिफॉर्म में थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद हुआ। जबकि एएसआई और हेड कांस्टेबल का अभी पता नहीं चल सका है। जिनकी तलाश की जा रही है। एसपी प्रदीप शर्मा ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि तीनों पुलिसकर्मी एक लापता महिला की तलाश में चिंतामण जा रहें थे। इस दौरान यह हादसा हों गया।

Leave a Comment