Ujjain News : मंडल अभिभाषक संघ चुनाव ओम सारवान अध्यक्ष बने जगह-जगह हुआ स्वागत

centralvoicenews
  • मंडल अभिभाषक संघ चुनाव
  • ओम सारवान अध्यक्ष बने
  • जगह-जगह हुआ स्वागत

उज्जैन। मंडल अभिभाषक संघ के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुये। जिसमें ओम सारवान अध्यक्ष चुने गये। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी जूलूस निकाला गया। जिसमें जगह-जगह सारवान का स्वागत किया गया।

मंडल अभिभाषक संघ के चुनाव को लेकर कल मतदान हुआ और देर शाम को परिणाम घोषित कर दिए गए। इसके पहले बार सभागृह में मतों की गिनती की गई। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिभाषक अजय गिरिया उप निर्वाचन अधिकारी अभिभाषक सुभाष यादव और प्रकाश डाबी मौजूद रहे। मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी अजय गिरिया ने परिणामों की घोषणा की। जिसमें ओम सारवान अध्यक्ष, सुरेन्द्र मेहता उपाध्यक्ष, डॉ प्रकाश चौबे सचिव,सह सचिव पुस्तकालय सुमन लता चौरसिया,सह सचिव अधिवक्ता कल्याण सन्देश परिहार और कोषाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा को विजयी घोषित किया गया। इसके बाद विजयी हुए उम्मीदवारों के समर्थकों ने ढोल ताशे के साथ जूलूस निकाला। बार एसोसिएशन के नये अध्यक्ष बने ओम सारवान ने बातचीत में कहा कि बार के लिए जो भी बेहतर होगा वह करने का प्रयास करूंगा।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment