सेंट्रल वॉइस, उज्जैन। विक्रम व्यापार मेले में जमकर खरीदारी हो रही है। अभी तक मेले में 29 हजार छोटे बड़े वाहन बीक चुके हैं। जिससे शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। वहीं मेला दस दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल पर दूसरी बार विक्रम व्यापार मेले का आयोजन इंजिनियरिंग कॉलेज परिसर में किया जा रहा है। जिसमें वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसको देखते हुए मेले में जमकर वाहनों की बिक्री हो रही है। अभी तक मेले में 29 हजार छोटे बड़े वाहनों की बिक्री हो चुकी है। जिससे शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। इघर तीस दिनों तक चलने वाले इस मेले की अवधि 9 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है।