उज्जैन रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई – चोरी के दो लैपटॉप समेत आरोपी पकड़ा गया
उज्जैन | रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल ने बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 18 जुलाई 2025 को प्लेटफार्म नंबर 4 पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया, जिसके पास से चोरी के दो कीमती लैपटॉप बरामद किए गए।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रामराज मीणा एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त राजीव उपाध्याय के निर्देशन में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। निरीक्षक नरेंद्र यादव, उप निरीक्षक यशपाल सिंह, हेड कांस्टेबल मनीराम मीणा व अपराध शाखा रतलाम के आरक्षक योगेश मीणा की टीम ने प्लेटफार्म पर गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजय गायकवाड़, निवासी औरंगाबाद बताया। उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग की जांच करने पर दो लैपटॉप, एचडीएफसी बैंक की चेक बुक व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह सामग्री नासिक और भुसावल स्टेशन के मध्य चलती ट्रेन से चोरी की गई थी।
जीआरपी नासिक द्वारा पहले ही इस चोरी की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 238/25 के तहत दर्ज की जा चुकी थी। मामले की पुष्टि के बाद GRP व RPF नासिक की टीम उज्जैन पहुंची, जहां पकड़े गए आरोपी और बरामद सामग्री – दो लैपटॉप जिसकी कीमत करीब ₹1,55,000 है – को विधिवत सुपुर्द कर दिया गया।
वीडियो न्यूज़ देखें