- महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमों का बड़ा एक्शन,
- पुलिस के सघन चेकिंग अभियान को देखकर श्रद्धालुओ में हड़कंप,
- मंदिर में प्रवेश के अलग-अलग प्वाइंटों पर हुई मॉक ड्रिल,
- 150 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों ने मॉक ड्रिल में लिया भाग,
उज्जैन | विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए रविवार को पुलिस की एक बड़ी कार्यवाही देखने को मिली। यहां 150 से अधिक पुलिस जवान व अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। अचानक से बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को देखकर श्रद्धालु डरे समय नजर आए। खास बात तो यह रही कि यह सघन चेकिंग अभियान एक मॉक ड्रिल था।
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन करीब एक लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं । वहीं छुट्टियों के दिनों में यह संख्या करीब दो लाख पहुंच जाती है और किसी विशेष पर्व पर 5 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में आते हैं। श्रद्धालुओं की बड़ी हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए उज्जैन पुलिस प्रशासन अलर्ट है। रविवार को उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर जिला पुलिस की अलग-अलग विंग ने महाकाल मंदिर में मॉक ड्रिल की। अचानक से हुई मॉक ड्रिल के कारण श्रद्धालु डरे सहमे नजर आए। 150 से अधिक पुलिस जवान व अधिकारी महाकाल मंदिर के कंट्रोल रूम पहुंचे। पुलिस जवानों के अलग-अलग दल बनाकर मंदिर के अलग-अलग प्रवेश द्वार पर अचानक से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बम डिस्पोजल एस्कॉर्ट सहित पुलिस की अन्य विंग यहां चेकिंग करती नजर आई। मंदिर में अचानक से बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवानों को देखकर पहले तो श्रद्धालु डरे सहमे नजर आए और किसी अप्रिय सूचना अंदेशा लगाया। हालांकि जब मॉक ड्रिल का पता चला तो श्रद्धालुओ ने राहत की सांस ली। मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि महाकाल मंदिर में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी के निर्देश पर यह मॉक ड्रिल की गई है। यहां मंदिर के विशेष प्वाइंटों पर यह मॉक ड्रिल की गई है। इसमें 150 से अधिक जवान अधिकारी शामिल हुए।