मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी
कांग्रेस ने किया विरोध मांगा इस्तीफा
नूरी खान ने दी चुड़ी भेंट करने की चेतावनी
उज्जैन । मघ्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता नूरी खान ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा राहुल एवं प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय सार्वजानिक रूप से माफी मांगे अन्यथा उन्हें उनके घर जाकर चूड़ियां भेंट की जायेगी।
मघ्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल और प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस हमलावर हैं। इसके विरोध में कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में घरना प्रर्दशन किया जा रहा है।इसी मुद्दे को लेकर आज उज्जैन में कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता नूरी खान ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर जब पूरा देश मां दुर्गा की आराधना में लीन हैं। वहीं मां जो नारी शक्ति की प्रतीक है और सम्मान की देवी है। ऐसे में केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा राहुल और प्रियंका गांधी पर दिया गया बयान न केवल महिलाओं का अपमान है बल्कि बहन भाई के पवित्र रिश्ते कों कलंकित करने वाला घोर पाप है। इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए अन्यथा कांग्रेस सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेंगी। नूरी खान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कैलाश विजयवर्गीय 48 घंटे के अन्दर माफी नहीं मांगते हैं। तो उन्हें इन्दौर जाकर चूड़ियां भेंट की जायेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विघायक महेश परमार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी और शहर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनिया ठाकुर भी मौजूद थीं।