Ujjain : नशें से दूरी है जरूरी अभियानमेराथन दौड़ का आयोजननशा नहीं करने की शपथ ली

centralvoicenews


नशें से दूरी है जरूरी अभियान
मेराथन दौड़ का आयोजन
नशा नहीं करने की शपथ ली

उज्जैन। पुलिस विभाग द्वारा आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम लोग भी शामिल हुए और नशा नहीं करने की शपथ ली।

नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में नशें से दूरी है जरूरी नाम से अभियान चलाया जा रहा है। पन्द्रह दिनों तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को नशें से दूर रहने के लिए विभिन्न माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।इसी के तहत आज पुलिस द्वारा शहर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। स्थानीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में राज्य सभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, संभाग आयुक्त संजय गुप्ता एवं एसपी प्रदीप शर्मा ने हरि झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। जों टावर चौक और तीन बत्ती चौराहे से ह़ोते हुए वापस पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंची। मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और आम लोग बड़ी संख्या में शामिल हुये। इसके पहले सभी ने समाज कों नशा मुक्त बनाने की शपथ ली।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment