Ujjain News : भगवान झूलेलाल जयति 30 मार्च को बड़े ही धूमधाम से पूरे देश मे मनाई जाएगी

centralvoicenews

24/03/2025

49 / 100 SEO Score

उज्जैन । भगवान झूलेलाल जयति 30 मार्च को बड़े ही धूमधाम से पूरे देश मे मनाई जाएगी भव्य सिंधु मेला चेटीचंड महोत्सव में आज विश्व प्रसिद्ध भजन संध्या में सिंधी समाज के हर उम्र के समाजन सिंधी भजनों पर जमकर थिरके युवा युवतियां , बुजुर्ग, महिलाओं सभी ने एक जुट होकर भगवान झूलेलाल जी के जयकारे लगाते नाचते गाते दिखाई दिए

बाबा महाकाल की नगरी में भी भगवान झूलेलाल जयति का उत्साह 7 दिन पहले से ही शुरू हो जाता है रविवार की शाम को रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन हुआ जिस में सम्पूर्ण सिंधी समाज के सिधु जाग्रत समाज के बैनर तले आज निजी होटल में सिंधी व्यंजनो के स्वाद के साथ रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन हुआ जिसमें सुप्रसिद्ध सिंधी गायक कलाकार अरुधन बत्रा, मंजूश्री आसुदानी द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।

सिंधी समाज के सिंधु जाग्रत समाज के लोगो ने कई दिनों तक मेहनत की हे हजारों की संख्या में समाजन शामिल होकर एक दूसरे को बधाइयां देते दिखाई दिए , इस अद्भुत रंगारंग कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का 2 दिन पहले ही केक काटकर जन्मदिन बनाया गया |

विडियो न्यूज़ देखे —

Leave a Comment