Ujjain News : MR-5 ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा शिफ्टिंग के दौरान लगी आग, नगर निगम का वाहन जलकर खाक

centralvoicenews

सेंट्रल वॉइस, उज्जैन। शहर के एमआर-5 रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर शनिवार को कचरा डंपिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नगर पालिक निगम के स्वामित्व वाले एक कचरा संग्रहण वाहन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। गनीमत रही कि ड्राइवर समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

कैसे हुआ हादसा?

नगर निगम का मिनी गार्बेज टिपर (वाहन क्रमांक MP 13 ZC 4393) प्रतिदिन वार्ड क्रमांक 36 से रोड स्वीपिंग का कचरा संग्रहित कर एमआर-5 रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर डंप करता है।
शनिवार, दिनांक 5 अप्रैल 2025 को भी यह वाहन निर्धारित रूट पर कचरा लेकर ट्रांसफर स्टेशन पहुँचा था। कचरा डंपिंग के दौरान अचानक वाहन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे सीएनजी चालित यह गाड़ी आग की चपेट में आ गई।

 आग पर पाया गया तत्काल काबू

वाहन में आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर फाइटर्स की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। राहत की बात यह रही कि चालक को कोई चोट नहीं आई और समय रहते वह वाहन से बाहर निकल गया।

 क्या कहता है निगम?

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण वाहन में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मामले की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव किया जा सके।

महत्वपूर्ण:
 नगर निगम ने हाल ही में अपने कचरा संग्रहण वाहनों को CNG पर शिफ्ट किया है ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। इस घटना ने इन वाहनों की सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment