MP News : मध्यप्रदेश में औद्योगिक क्रांति: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 1127 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

centralvoicenews
59 / 100 SEO Score
  • सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे उज्जैन
  • शहर को दी सीएम ने दी कई सौगात
  • करोड़ों के काम का किया शिलान्यास

सेट्रल वॉइस न्यूज़, उज्जैन | आज शहर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उज्जैन में दरियादिली दिखाते हुए अरबों रुपए के कामों का शिलान्यास करते हुए कहा कि आने वाले कल में उज्जैन विकास के मामले में प्रदेश का सिरमौर बनेगा।

मप्र के मुखिया डॉ मोहन यादव आज अपना जन्मदिन मनाने अपने गृह नगर उज्जैन आना नहीं भूले।वे अपनी दिनचर्या में से समय निकालकर अपने लोगों के बीच पहूंचे और जन्मदिन का जश्न मनाया। दोपहर बाद शहर पहुंचे मुख्यमंत्री शहर में आयोजित कई कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने इंजिनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में 27 फैक्ट्रीयों का भूमि पूजन किया। इसके बाद उन्होंने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज 1288 करोड़ रुपए की लागत से कामों शिलान्यास किया है। जिससे पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से 1127 करोड़ रुपए की लागत से 26 औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन परियोजनाओं से 5046 युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे प्रदेश में आर्थिक समृद्धि का नया अध्याय लिखा जाएगा।

स्वच्छ औद्योगिक पार्क में जल उपचार संयंत्र का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देश के सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क विक्रम उद्योगपुरी में 28 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सामान्य अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र (CETP) का भी लोकार्पण किया। इससे औद्योगिक अपशिष्ट जल को प्रभावी रूप से शुद्ध किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

441 करोड़ की निवेश प्रोत्साहन राशि वितरित

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 73 औद्योगिक इकाइयों को 441 करोड़ रुपए की निवेश प्रोत्साहन राशि प्रदान की। यह राशि औद्योगिक इकाइयों को उत्पादन बढ़ाने और नए रोजगार सृजन में सहायक होगी।

व्यापार और औद्योगिकरण को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार व्यापार को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उज्जैन, इंदौर, देवास, धार और शाजापुर को मिलाकर एक नया मेट्रोपॉलिटन सिटी विकसित करने की योजना पर काम हो रहा है। इसके अलावा, भोपाल, रायसेन, विदिशा और नर्मदापुरम को भी मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाया जाएगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से मिला 26.61 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल में हाल ही में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 में 26.61 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 17 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

प्रमुख औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण

  1. मेसर्स इस्कॉन बालाजी यूनिट: ₹122 करोड़ की लागत से निर्मित इकाई प्रतिदिन 400 टन आलू से फ्लैक्स बनाएगी, जिससे मालवा क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा।

  2. मेसर्स रेलसस प्राइवेट लिमिटेड: ₹97 करोड़ की लागत से प्लांट बेस्ड प्रोटीन का निर्माण करेगी, जिससे 120 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

  3. मेसर्स ए एम वुड टॉयज प्राइवेट लिमिटेड: ₹26 करोड़ के निवेश से खिलौना निर्माण करेगी, जिससे 100 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

  4. मेसर्स सिग्निफाई आरबीटी कॉन्सेप्शन प्राइवेट लिमिटेड: ₹100 करोड़ की लागत से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोट तकनीक से लकड़ी का फर्नीचर बनाएगी, जिससे 250 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उद्योगों के साथ धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिंहस्थ 2028 महापर्व का भव्य आयोजन किया जाएगा। महाकाल महालोक बनने के बाद से उज्जैन में 60 करोड़ से अधिक धार्मिक पर्यटक आ चुके हैं, जिससे होटल और व्यापारिक गतिविधियों में जबरदस्त वृद्धि हुई है।

औद्योगिक और आर्थिक प्रगति के लिए संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश औद्योगिक, तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सरकार युवाओं, किसानों और महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्य अतिथि:
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र सिंह, महापौर  मुकेश टटवाल, विधायक  अनिल जैन कालूहेड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और उद्योगपति उपस्थित रहे।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment