नर्मदापुरम | जिले के पथरौटा गांव में इन दिनों तेंदुए की दहशत का माहौल है। हालत यह है कि शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं और बच्चों को बाहर खेलने भेजना पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
पिछले 10 दिनों से पथरौटा और पावरग्रिड परिसर के आसपास तेंदुए का मूवमेंट देखा जा रहा है। सबसे पहले यह तेंदुआ पावरग्रिड परिसर में दिखाई दिया था, जहाँ उसके एक शावक का शव भी मिला था। इस घटना के बाद परिसर स्थित स्कूल की 13 सितम्बर तक छुट्टियाँ घोषित कर दी गईं।
वन विभाग ने पिंजरा लगाया है, लेकिन अब भी पथरौटा गांव के ग्रामीण दहशत में हैं। कई ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने तेंदुए को उसके एक शावक के साथ देखा है। इसके चलते ग्रामीण रातभर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं ताकि तेंदुआ उनके मवेशियों को निशाना न बना ले।
न्यूज़ नेशन की टीम ने मौके पर पहुँचकर अंधेरे में खेतों से रिपोर्टिंग की और वहां का डर और सन्नाटा महसूस किया, जहाँ सचमुच माहौल लॉकडाउन जैसा दिख रहा है।