बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान भक्ति में लीन दिखाई दी गायिका श्रेया घोषाल।
कहा बार-बार आकर करूंगी बाबा महाकाल के दर्शन।
बाबा महाकाल के दर्शन करने को बताया अपना सौभाग्य।
उज्जैन । पुजारी द्वारा बाबा का अद्भुत श्रृंगार करने पर कहा आंखों में आंसू आ गए थे।वही मंदिर की दर्शन व्यवस्था की भी तारीफ की।
प्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पहुंची और भगवान महाकाल की भस्मार्ती में सम्मिलित हुईं। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें भगवान का पूजन-अर्चन करवाया।
श्रेया घोषाल विक्रम उत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन आई थीं। उन्होंने शिप्रा नदी के घाट पर अपनी आवाज से लोगों का मन मोह लिया और बाद में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं। मीडिया से बातचीत में श्रेया घोषाल ने कहा कि महाकालेश्वर भगवान की महिमा निराली है। उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की और कहा कि यहां दर्शन व्यवस्था बहुत ही अच्छी है। उन्होंने आगे कहा कि वे बार-बार महाकाल बाबा के दरबार में आकर दर्शन करना चाहती हैं।