उज्जैन । लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कंवराखेड़ी, तहसील सुसनेर जिला आगर मालवा निवासी शिकायतकर्ता राजेश दांगी ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार यादव को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसके भाई बालचंद दांगी को आवास स्वीकृत हुआ था। पहली किस्त ₹25,000 पहले ही मिल चुकी थी, लेकिन अगली किस्त जारी करने के लिए पंचायत सचिव ने ₹15,000 की रिश्वत मांगी।
शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी सचिव ने ₹4,000 रुपए ले भी लिए। इसके बाद आज 23 अगस्त 2025 को लोकायुक्त टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए सहायक सचिव भगवान सिंह सोंधिया को शनि मंदिर उज्जैन से आवेदक से ₹11,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
रिश्वत की रकम आरोपी की पैंट की जेब से बरामद की गई।
कार्रवाई में शामिल टीम:
डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हिना डावर, प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, आरक्षक श्याम शर्मा, सहायक ग्रेड-3 रमेश डावर, आरक्षक संदीप राव कदम और आरक्षक उमेश जाटव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।