देवास । नाबालिग ने चलाई कार, हादसे में मची दहशतस्लग: नाबालिग कार ड्राइवरदेवास से बड़ी खबर — सिविल लाइन क्षेत्र में एक नाबालिग ने फिल्मी अंदाज़ में कार दौड़ाई और देखते ही देखते बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार पहले एक बाइक सवार को रौंदती हुई आगे बढ़ी और फिर सीधे एक घर की बाउंड्री वाल तोड़कर अंदर घुस गई।स्थानीय लोगों बताया कि कार चला रहा नाबालिग छात्र था, जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर स्टंट दिखा रहा था। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुँचाया गया, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार ज़ब्त कर ली है।पुलिस अब यह जांच कर रही है कि नाबालिग को कार किसने उपलब्ध कराई और उसके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाएगी।