-
देवास में चलती कार में आग
-
कार जलकर खाक, चालक झुलसा
-
कांच तोड़ कर बचाई जान
-
इंदौर-मक्सी रोड पर हादसा
-
एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे
देवास | एबी रोड पर एक चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही पलों में कार जलकर खाक हो गई। चालक को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया, जो आग में झुलस गया है और फिलहाल जिला अस्पताल में इलाजरत है।
घटना देवास के नहर दरवाजा थाना क्षेत्र की है। एमपी 09 डब्लूएम 0113 नंबर की कार इंदौर-मक्सी बायपास पर जैसे ही पहुंची, उसमें अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कार चालक को कांच तोड़कर बाहर निकालना पड़ा।
चालक आग में झुलस गया, जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से तुरंत देवास जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
मौके पर पहुंची दमकल टीम:
सूचना मिलने पर देवास नगर निगम की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
मौके पर पहुंचे अधिकारी:
एडिशनल एसपी जयवीर भदोरिया भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि कार में आग किन कारणों से लगी।