Ujjain Breaking : शहरवासियों के लिए खुशखबरी: गंभीर बांध लबालब, जलापूर्ति पर संकट टला

centralvoicenews

31/08/2025

शहरवासियों के लिए खुशखबरी: गंभीर बांध लबालब, जलापूर्ति पर संकट टला

उज्जैन। शहर की जलापूर्ति का मुख्य स्रोत गंभीर बांध रविवार को अपनी पूर्ण क्षमता के साथ लबालब हो गया है। लगातार हो रही बारिश और जलभराव से बांध में पानी की आवक जारी है। सुबह 7 बजे बांध की क्षमता को 2100 एमसीएफटी पर बनाए रखते हुए गेट नंबर-3 को 1.5 मीटर तक खोला गया।

गंभीर बांध की कुल क्षमता 2250 एमसीएफटी है। फिलहाल बांध में पानी की मात्रा 2100 एमसीएफटी पर मेंटेन की जा रही है।

इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव और निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा गंभीर बांध पहुंचे। उन्होंने भगवान बिलकेश्वर महादेव का आभार व्यक्त किया और शहरवासियों को भरोसा दिलाया कि अब उज्जैन में पेयजल की कोई समस्या नहीं रहेगी।

 

Leave a Comment