Ujjain News : तिरूपति कालोनी में चोरों का धावा , तीन बाइक और एक बुलेट चोरी, चोरी सीसीटीवी कैद हुई

centralvoicenews


तिरूपति कालोनी में चोरों का दावा
तीन बाइक और एक बुलेट चोरी
पुलिस को दी खुली चुनौती

उज्जैन। कल रात को आघा दर्जन बदमाश मक्सी रोड स्थित एक कालोनी में घावा बोल कर घर के बाहर खड़ी तीन बाइक और एक बुलेट चुरा ले गये। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हों गई है। जिसके माध्यम से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

चोरी की यह वारदात कल रात को चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की तिरुपति सालीटर कालोनी में हुई। जहां आघा दर्जन बदमाश एक के बाद एक घर के बाहर खड़ी तीन बाइक और एक बुलेट गाड़ी का लाक तोड़ कर चुरा कर फरार हो गये। बदमाशों के होंसले इतने बुलंद थे कि इन्होंने अपने चेहरे तक नहीं ढंक रखें थे। खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों का पीछा करते हुए घेराबंदी की तों बदमाश पिंगलेश्वर गांव में एक बाइक छोड़कर भाग निकले।बता दें कि इसके पहले भी कालोनी में बाइक चोरी की वारदात हों चुकीं हैं। लेकिन पुलिस बदमाशों को गिरफतार नहीं कर पाईं है। कल रात को हुई वाहन चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है।जो पुलिस के लिए खुली चुनौती है।

वीडियो न्यूज़ देखें —

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment