Ujjain News : पुलिस ने मंगलनाथ रोड से आरोपियों से 5 किलो गांजा बरामद किया

centralvoicenews

चिमनगंज मंडी पुलिस ने मंगलनाथ रोड स्थित कमेड पुलिया से आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 किलो से अधिक गांजा बरामद किया

उज्जैन | नशा मुक्ति अभियान के चलते उज्जैन चिमनगंज मंडी पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की एक महिला सहित दो लोग कमेड पुलिया के गांजा लेकर आए हुए हैं। इस सूचना के मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने घेराबंदी की मौके से दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹50000 कीमत का गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंध में थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में गांजा तस्करी करने के लिए यहां आए हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 5 किलो 185 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। थाना प्रभारी के अनुसार उक्त महिला कुछ दिनों पहले इंदौर के जुनी थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पकड़ी जा चुकी है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से 7 अगस्त तक पुलिस हिरासत में सोपा गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पता लग रही है कि उज्जैन में वह गांजा किन लोगों को देने आए थे और उनके संपर्क में कौन है इतना ही नहीं पुलिस यह भी पता लग रही है कि आरोपीगंज यह गांजा कहां से लेकर आए हैं। वहीं पुलिस इनके पुराने रिकॉर्ड भी खगाल रही है।

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया, उप निरीक्षक जितेंद्र सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक दिनेश सारोठिया, प्रधान आरक्षक महेश, मनोज कटारिया ,आरक्षक अर्जुन जाटव ,पूजा ,सोनगरा ,नेहा ,कौशल्या की सराहनीय भूमिका रही है।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment