Ujjain Breaking : गर्भवती महिलाओं से ऑनलाइन ठगी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनकर साइबर ठग ने उड़ाए पैसे

centralvoicenews

उज्जैन | शहर में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी राशि देने का झांसा देकर ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। साइबर ठग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनकर 12 से ज्यादा महिलाओं को शिकार बनाया।

ठगी का तरीका – भरोसे का जाल, लिंक का वार

  • ठग ने महिलाओं को कॉल कर बताया कि उनके खाते में डिलीवरी के लिए राशि भेजी जा रही है।
  • इसके बाद एक लिंक भेजा, जिसमें क्लिक कर बैलेंस चेक करने को कहा।
  • जैसे ही महिलाओं ने लिंक खोला, उनके खातों से 4,000 से 21,000 रुपए तक की रकम गायब हो गई।

शिकायत लेकर पहुंचीं महिलाएं

  • शनिवार को पीड़ित महिलाएं पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचीं और शिकायत दर्ज करवाई।
  • उन्हें साइबर सेल भेजा गया, जहां जांच के लिए आवेदन लिया गया।

जांच शुरू – अलर्ट जारी

  • पुलिस और साइबर टीम ने जांच शुरू कर दी है।
  • आमजन से अपील की गई है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि डिजिटल ठग अब सीधे आमजनों के विश्वास को निशाना बना रहे हैं। जागरूक रहें, सुरक्षित रहें।

 

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment