CM News : मुख्यमंत्री डॉ. यादव नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन सहित विविध निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे

centralvoicenews

27/09/2025

  • 355 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन होगा
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव का प्रस्तावित भ्रमण आज
  • कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम रविवार को है। मुख्यमंत्री इस अवसर पर पुलिस कंट्रोल रुम के समीप नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन सहित विविध निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। 355 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के विविध निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शासकीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम गरिमामय एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री  गौतम टेटवाल, लोकनिर्माण विभाग मंत्री  राकेश सिंह , आयुष मंत्री  इंदरसिंह परमार, सांसद  अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद  बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज, विधायक  अनिल जैन कालूहेडा, विधायक  सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर अंतरसिंह उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पुलिस कंट्रोल रुम के समीप नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन का लागत 134.97 करोड़, लोकनिर्माण विभाग ब्रिज के 04 निर्माण कार्य लागत 74.57 करोड़, लोकनिर्माण विभाग द्वारा अलग- अलग 06 स्थानों पर नवीन विश्रामगृहों के निर्माण कार्य लागत 20.58 करोड़, केंद्रीय जेल आवासगृहों के निर्माण लागत 19.18 करोड़ , मुल्लापुरा में 50 कक्षों के नवीन सर्किट हाउस का निर्माण लागत 49.10 करोड़ , 100 बेड के सिविल अस्पताल भवन माधवनगर का 200 बेड के सिविल अस्पताल भवन में उन्नयन / निर्माण लागत 24.08 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा

Leave a Comment