मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा 79 करोड़ 27 लाख की लागत से नगर निगम द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों एवं दो प्रमुख भागों के चौड़ीकरण कार्यों का भूमि पूजन संपन्न किया गया
उज्जैन | माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की गरिमामय उपस्थिति में नगर निगम से संबंधित विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्य का भूमि पूजन राशि रुपए 79.27 करोड़ की लागत के संपन्न किए गए जिसमें गोपाल मंदिर छत्री चौक स्थित रीगल टॉकीज के विकास कार्य राशि रुपए 25.14 करोड़, गदा पुलिया से रवि शंकर नगर, जयसिंह पुरा होते हुए लालपुल ब्रिज तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य लागत रुपए 22.30 करोड़ एवं गाड़ी अड्डा चौराहा से वीडी क्लॉथ मार्केट, निकास चौराहा, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट जूना सोमवारिया से बड़ी पुलिया तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य राशि रुपए 31.83 करोड की राशि से भूमि पूजन संपन्न किया गया