CM News : जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हमले की कोशिश

centralvoicenews
65 / 100 SEO Score

नई दिल्ली | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा में सेंध लगी है। एक शख्स ने उन पर हमले की कोशिश किया है। CM News जनसुनवाई के दौरान ये घटना सामने आई। 35 वर्षीय शख्स ने इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की। हालांकि, सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सीएम रेखा गुप्ता पर ये हमले की कोशिश सीएम आवास पर हुई। बताया जा रहा कि आरोपी कुछ कागज लेकर सीएम के जनसुनवाई में पहुंचा था।  CM News इसी दौरान उसने अचानक ही सीएम पर हमले की कोशिश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment