उज्जैन: फ्रीगंज में आवारा कुत्ते का हमला, बुजुर्ग के पैर में गहरे घाव

centralvoicenews

25/08/2025

उज्जैन। शहर के फ्रीगंज क्षेत्र में रविवार को एक आवारा कुत्ते ने 60 वर्षीय बुजुर्ग कृष्णलाल पर हमला कर दिया। घटना में उनके पैर में गहरे घाव हो गए। घायल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर टांके लगाए।

गंभीर हालत देखते हुए माधवनगर अस्पताल में रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद चरक अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज और वैक्सीनेशन पूरा होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने फ्रीगंज क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या पर नाराज़गी जताई और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment