रेलवे स्टेशन पर हादसा टला
चलती ट्रेन में युवक चढ़ा
आरपीएफ पुलिस ने बताया
उज्जैन । रेलवे स्टेशन पर श्रावण मास की ड्यूटी में तैनात एक RPF पुलिस के जवान ने आज असल मायने में अपनी ड्यूटी का धर्म निभाते हुए चलतीं ट्रेन में चढ़ते के दौरान एक मुसाफिर की जिंदगी बचा ली।
यह घटना उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं एक की बताईं जा रही है। जहां कल शाम जैसे ही हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर तेज रफ्तार से पहुंची तभी एक यात्री जनरल कोच में चढ़ने की कोशिश में अचानक फिसल गया और कोच के हैंडल से लटकते हुए नीचे घिसटने लगा। तभी मौके पर तैनात सहायक उप निरीक्षक शिव सिंह बघेल ने अपने साहस, सूझबूझ और तेज़ निर्णय क्षमता से बिना एक पल गंवाए तत्काल दौड़कर उस यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से पहले ही खींच लिया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया।पूछताछ में यात्री ने अपना नाम धर्मवीर निवासी फरीदाबाद बताया। वह महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आया था और टिकट रिजर्वेशन न होने के चलते जनरल डिब्बे में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। आरपीएफ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस जवान के इस साहसिक कार्य के लिए रिवार्ड दिलायें जाने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा गया है।
वीडियो देखें —