पोहा फैक्ट्री में काम करने के दौरान मशीन की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला की मौत,
महिला का नाम रुबीना बी पति बबलू शाह,
महिला का दुपट्टा मशीन में फंसा,
थाना चिमनगंज मंडी का मामला,
ढांचा भवन स्थित डायमंड पोहा फेक्ट्री की घटना,
पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए शव जिला चिकित्सालय में रखवाया,
उज्जैन । ढांचा भवन क्षेत्र स्थित उद्योग पुरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पोहा फैक्ट्री में एक महिला की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई।
घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। यहां 40 वर्षीय रुबीना बी पति बबलू शाह फैक्ट्री में काम कर रही थी। काम के दौरान महिला का दुपट्टा मशीन की चपेट में आ गया। महिला मशीन की चपेट में आई तो वह पूरी तरह उलझ गई। महिला के कपड़े मशीन के बेल्ट में फंसने के कारण फट गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि महिला के बाल मशीन के पट्टे में उलझ गए और बाल सर से अलग हो गए। घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई।
फैक्ट्री में मौजूद अन्य लोग महिला को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। पोहा फैक्ट्री का नाम डायमंड बताया जा रहा है वही मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।
यहां फैक्ट्री की हालत देखकर स्पष्ट हो रहा है कि किसी भी प्रकार के सुरक्षा के उपकरण मौजूद नहीं है। हालांकि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।