Breaking News : भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला बोला

centralvoicenews

ब्रेकिंग न्यूज़

भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला बोला। आतंकी शिवरों पर भारत की एयर स्ट्राइक। नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर इस ऑपरेशन का नाम दिया गया रात 1:30 बजे नौ अलग-अलग ठिकानों पर हुआ हमला आग के गोले भारी बमबारी भारतीय सेना ने की। सिर्फ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक। सेना ने कहा आतंक का खात्मा हमारा मकसद। मार्क ड्रिल के पहले भारतीय सेना ने हमला बोल दिया।

पाकिस्तान का एक फाइटर जेट भारत में मार गिराया

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को एक नया आयाम देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई. ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने सटीक और सावधानीपूर्वक इन ठिकानों को निशाना बनाया है. पीआईबी ने जानकारी दी है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग को बहुत ही रणनीतिक रूप से तैयार किया गया ताकि आतंकियों को करारा जवाब दिया जा सके.

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment