Ujjain : SBI में करोड़ों की चोरी, 2 करोड़ का गोल्ड और 8 लाख नगद गायब, पुलिस जांच जारी

centralvoicenews

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की महानंदा नगर शाखा में चोरी,

करीब 2 करोड रुपए का गोल्ड और 8 लाख रुपए नगद चोरी होना बताया जा रहा है,

FSL, सायबर और क्राइम ब्रांच के साथ खुद एसपी पहुंचे जांच करने,

एसपी ने कहा ताले खोलकर चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम, जल्द होगा खुलासा,

उज्जैन |  चोरी की एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है । यह घटना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की महानंदा नगर शाखा में हुई है। वारदात देर रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही बैंक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। खुद एसपी प्रदीप शर्मा बैंक पहुंचे और जाँच शुरू की । यहां एफएसएल टीम, साइबर और क्राइम ब्रांच का दल भी पहुंच गया। फिंगरप्रिंट जांच के अलावा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साइबर टीम द्वारा घटना के वक्त क्षेत्र में चल रहे मोबाइलों तलाशा जा रहा है।

बैंक कर्मियों से पूछताछ के बाद पता चला कि यहां लोगों द्वारा लोन के लिए रखा गया गोल्ड चोरी हुआ है । इसकी कीमत करीब 2 करोड रुपए है । इसके अलावा 8 लाख रुपए नगद भी गायब है। सीसीटीवी से कुछ संकेत मिले है। बैंक कर्मियों ने बताया कि चोरी की यह वारदात सभी ताले खोलकर की गई है।

मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यहां करीब 1 से 2 करोड रुपए का गोल्ड चोरी हुआ है । इसके साथ ही 8 लाख रुपए नगद भी चोरी हुए है। आरंभिक जांच में पता चला है कि बैंक के सभी ताले खोले गए हैं । इसका मतलब यह है कि बैंक का कोई सदस्य आंतरिक रूप से भी चोरों के साथ मिला हो सकता है। मामले में जाँच जारी है। जल्द खुलासा किया जाएगा।

 

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment