रतलाम: पुलिस में पदस्थ रहे SI मदनलाल निनामा को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

centralvoicenews

उज्जैन पुलिस में पदस्थ रहे SI मदनलाल निनामा को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

उज्जैन पुलिस में पदस्थ दिवंगत उप निरीक्षक मदनलाल निनामा को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

3 दिन पूर्व शिप्रा नदी पुल से कार गिरने की दुखद दुर्घटना में SI मदनलाल निनामा का निधन हो गया था।
आज उनके गृह नगर सैलाना (जिला रतलाम) में पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार, एसडीओपी नीलम बघेल सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर अर्पित किया गया और अधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

SI निनामा ग्राम ताराघाटी निवासी थे और अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गए हैं।
20 अगस्त 2023 को वे उज्जैन जिले के उन्हेल थाने में पदस्थ हुए थे।

पुलिस विभाग ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार की शक्ति के लिए प्रार्थना की है।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment