MP News : उज्जैन पुलिस द्वारा निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का सफल आयोजन

centralvoicenews
63 / 100 SEO Score

उज्जैन। जिला पुलिस उज्जैन के तत्वावधान में दिनांक 08.09.2025 को उज्जैन कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी के संयुक्त सहयोग से सामुदायिक भवन, पुलिस लाइन उज्जैन में निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम विशेष रूप से पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए आयोजित किया गया, साथ ही आम नागरिकों ने भी इस शिविर का लाभ लिया।

शिविर की मुख्य गतिविधियाँ

🔹 रीढ़, घुटनों, कंधों एवं जोड़ों से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु फिजियोथैरेपी विधियाँ समझाई गईं।
🔹 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान शरीर पर पड़ने वाले अतिरिक्त दबाव से राहत हेतु सही बैठने, खड़े रहने एवं चलने की तकनीकें बताई गईं।
🔹 विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा एक्सरसाइज डेमो और दर्द निवारण संबंधी परामर्श दिए गए।
🔹 प्रत्येक प्रतिभागी को उनकी शारीरिक समस्या अनुसार व्यक्तिगत परामर्श प्रदान किया गया।
🔹 शिविर में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों, उनके परिजनों एवं आम नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण (चेकअप) किया गया।

शिविर का महत्व

पुलिसकर्मी निरंतर ड्यूटी में शारीरिक परिश्रम और तनाव का सामना करते हैं। ऐसे में फिजियोथैरेपी न केवल उन्हें तनाव और दर्द से राहत देती है, बल्कि उनकी दीर्घकालिक स्वास्थ्य सुरक्षा और कार्यक्षमता बनाए रखने में भी सहायक है।

प्रतिभागियों ने जिला पुलिस एवं कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के निरंतर आयोजन की अपेक्षा जताई।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment