Ujjain News : मुख्यमंत्री डॉ, मोहन यादव ने अमित शाह के गृहमंत्री के रूप में रिकॉर्ड कार्यकाल को लेकर दी बधाई, बहनों से बंधवाई राखी

centralvoicenews

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन में बहनों से बंधवाई राखी, प्रदेश की 4.5 करोड़ बहनों को बधाई दी,

अमित शाह के गृहमंत्री के रूप में रिकॉर्ड कार्यकाल को लेकर दी बधाई,

उज्जैन | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को उज्जैन के नागझिरी, नीलगंगा क्षेत्र और कालिदास अकादमी में महिलाओं से राखी बंधवाई। Ujjain News इस दौरान उन्होंने राखी बांध रही महिलाओं पर पुष्प वर्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मेरी ओर से पूरे प्रदेश की 4.5 करोड़ बहनों को सिवाय पत्नी को छोड़कर सभी का आशीर्वाद चाहता हूं और सभी बहनों को बधाई भी देता हूं।

कालिदास अकादमी में कार्यक्रम में डॉ. मोहन यादव को राखी बांधने बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं थीं। इस दौरान सीएम ने 109 करोड़ से अधिक विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव सहित कई पार्षद मौजूद रहे।

इन विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

सांदीपनि जीवाजीगंज विद्यालय भवन (लागत 26 करोड़ 35 लाख), सांदीपनि विद्यालय जल सेवा निकेतन (47 करोड़ 15 लाख), शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय भवन (11 करोड़ 47 लाख), मोदी का चोपड़ा मावड़ी का जीर्णोद्धार एवं अन्य विकास कार्य (8 करोड़ 10 लाख) और नृसिंहघाट तिराहा से झालरिया मठ होते हुए रामघाट तक सड़क निर्माण लागत 3 करोड़ 78 लाख रुपए)।

इन कामों का लोकार्पण

पॉलिटेक्निक कॉलेज में वर्कशॉप एवं कम्प्यूटर लैब (लागत 1 करोड़ 51 लाख) और पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं अधिकारी-कर्मचारी आवास गृह ईओडब्ल्यू यूनिट (लागत 9 करोड़ 99 लाख)।

देश के गृहमंत्री अमित शाह के कार्यकाल को लेकर मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमित शाह और मोदी की जोड़ी ने जिस प्रकार राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन और मन्दिर के गृह प्रवेश, धारा 370 हटाना, देश में सुशासन, अमन, शांति स्थापित करना। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाना जैसे कार्य सफलतापूर्वक किए हैं। मेरी ओर से अमित शाह जी को बधाई । उम्मीद करते हैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह की यह जोड़ी लंबे समय तक चलती रहे दोनों को बधाई।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment