Railway News : पातालपानी – कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 09 अगस्‍त को निरस्‍त

centralvoicenews

हेरिटेज ट्रेन 09 अगस्‍त को निरस्‍त

रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा संचालित लोकप्रिय हेरिटेज ट्रेन गाड़ी संख्‍या 52965/52966 पातालपानी – कालाकुंड – पातालपानी एक्‍सप्रेस को 09 अगस्‍त, 2025 को अपरिहार्य कारणों से निरस्‍त किया जा रहा है।

यह ट्रेन पातालपानी और कालाकुंड के बीच प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर ट्रैक पर चलती है, जो पर्यटकों के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय है। Railway News इस ट्रेन के अन्य फेरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आगामी सभी फेरे पूर्ववत निर्धारित समय-सारणी और कोच संरचना के अनुसार ही संचालित की जाएंगी।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment