गुना में नेशनल हाईवे पर प्रोपेन गैस से भरा टैंकर पलटा

centralvoicenews

गुना में नेशनल हाईवे पर प्रोपेन गैस से भरा टैंकर पलट गया। इसमें भारी मात्रा में गैस भरी हुई थी। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। प्रशासन की टीम ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद तीन क्रेनों की मदद से उसे सीधा किया। वहीं एनएफएल से दो फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई थीं।

टैंकर क्रमांक KA 01 AM 2364 ने GAIL (गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड), विजयपुर से टैंकर में गैस भरी। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे वह विजयपुर से वाराणसी जाने के लिए निकला। टैंकर नेशनल हाईवे 46 पर स्थित गादेर इलाके में अतिथि ढाबे के पास पहुंचा था कि तभी बेकाबू हो कर पलट गया। टैंकर नेशनल हाईवे के बीच में स्थित खाली जगह में पलट गया।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment