Ujjain : लोकायुक्त की कार्यवाही विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

centralvoicenews

विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

सोनकच्छ | मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (म.प्र. प.क्षे.वि.वि.कं.) के कार्यपालन यंत्री को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी अधिकारी ने आउटसोर्स कर्मचारी से गाड़ी अटैचमेंट के टेंडर के बदले 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

मामले का खुलासा:
शिकायतकर्ता पुष्पराज राजपूत, निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग, सोनकच्छ ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को शिकायत दी थी कि उसकी बोलेरो गाड़ी सोनकच्छ बिजली विभाग में किराए पर अटैच है, जिसका हर 11 माह में टेंडर किया जाता है। पुष्पराज ने पुनः टेंडर डाला, लेकिन विभाग के कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहिरवार ने उसे गाड़ी अटैच करने के लिए 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

ट्रैप कार्रवाई:
शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। मंगलवार, 26 मार्च 2025 को टीम ने बिजली विभाग कार्यालय में आवेदक को 25 हजार रुपये लेकर आरोपी अधिकारी के पास भेजा। जैसे ही आनंद अहिरवार ने रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी दिनेश पटेल, निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, आरक्षक इसरार, हितेश लालावत, कुनाल पुरोहित, संदीप कदम और श्याम शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment