Ujjain Crime News : कंजर डेरे पर पुलिस की रेड आघा दर्जन बदमाश गिरफतार दो दर्जन बाइक बरामद

centralvoicenews

24/03/2025

48 / 100 SEO Score
  • कंजर डेरे पर पुलिस की रेड
  • आघा दर्जन बदमाश गिरफतार
  • दो दर्जन बाइक बरामद

सेट्रल वॉइस न्यूज़, उज्जैन | पुलिस ने कंजरो के डेरे पर छापा मारकर आघा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो दर्जन चोरी की बाइक बरामद की गई है। पुलिस इनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

आज दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि माघव नगर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान कंजर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ के दौरान शहर और देहात क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने इनके डेरे पर छापा मारकर दो दर्जन बाइक जब्त की है। पुलिस ने इनके चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी के मुताबिक पकड़े गए बदमाश बाइक का ताला तोड कर और वायरिंग से छेड़खानी कर बाइक चोरी करने में एक्सपर्ट हैं और सभी के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं। एसपी ने बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को चालीस हजार रुपए का इनाम दिया है।

Leave a Comment