Ujjain News: दंगा गोली चलीपुलिस और भीड़ के बीच झड़पपुलिस ने की माक ड्रिल

centralvoicenews


उज्जैन में दंगा गोली चली
पुलिस और भीड़ के बीच झड़प
पुलिस ने की माक ड्रिल

उज्जैन के टावर चौक चौराहे  पर आज सुबह पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल की गयी।इस दौरान दंगे जैसी स्थिति को दर्शाने के लिए पुलिस और ‘दंगाई के बीच पथराव, लाठीचार्ज और गोलीबारी हुई । जिसमें एक युवक घायल हो गया जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आज सुबह पुलिस द्वारा टावर चौंक पर माक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान दंगा जैसी परिस्थिति को दर्शाते हुए पुलिस कर्मियों की दो टीमों में बंटकर एक पक्ष को दंगाई बनाया गया। जिसने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।जिसके जवाब में पुलिस बल ने पहले लाठीचार्ज किया, फिर स्थिति गंभीर होने पर गैस फायर और गोलीबारी भी की गई। इस पूरी कार्रवाई कों वास्तविकता से जोड़ने के लिए क्रमबद्ध तरीके से बल प्रयोग की प्रक्रिया अपनाई गई। पहले गैस पार्टी ने गैस फायर किए, फिर इफेक्टिव बल का उपयोग हुआ। इसके बाद रायफल पार्टी को बुलाया गया और अंत में मजिस्ट्रेट की अनुमति से गोली चलाई गई। मॉक ड्रिल के दौरान सीएसपी दीपिका शिंदे, राहुल देशमुख, आरआई रणजीत सिंह सहित सभी थाना प्रभारी, एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।  इस दौरान अधिकारियों ने जवानों को बताया कि आपातकालीन स्थिति में कौन-से अफसर को क्या भूमिका निभानी होती है और बल का प्रयोग कैसे करना चाहिए।

 

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment