बड़नगर (उज्जैन): उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के ग्राम सरसाना में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका कृष्णाबाई के भाई, राधेश्याम ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को ज्ञापन सौंपकर उनके पति भगवानसिंह और उसकी महिला मित्र नानीबाई के खिलाफ जहर देकर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
राधेश्याम ने आरोप लगाया कि भगवानसिंह और नानीबाई के बीच अवैध संबंध थे, जिसके चलते दोनों मिलकर कृष्णाबाई को लगातार प्रताड़ित करते रहे। मई 2023 में, कृष्णाबाई को घर से निकाल दिया गया था।
उन्होंने बताया कि जब कृष्णाबाई की पांच बीघा जमीन उनके नाम करने का अनुबंध हुआ, तो आरोपियों ने उसकी प्रताड़ना बढ़ा दी। राधेश्याम का कहना है कि संपत्ति के लालच और अवैध संबंधों के कारण भगवानसिंह और नानीबाई ने 14 अक्टूबर 2025 को मिलकर कृष्णाबाई को जहर देकर मार डाला। परिजनों का आरोप है कि आरोपी इसे आत्महत्या के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। परिवार ने एसपी से मामले की गहन जांच और हत्या का मामला दर्ज करने की अपील की है।