Ujjain News : कार्तिक मेला आकर्षण का केंद्र: फिश टनल, एक्वेरियम और अमरनाथ गुफा बनी मुख्य थीम

centralvoicenews

06/11/2025

उज्जैन  कार्तिक मेला आकर्षण का केंद्र: फिश टनल, एक्वेरियम और अमरनाथ गुफा बनी मुख्य थीम

क्षिप्रा नदी के तट पर लगा कार्तिक मेला इस वर्ष पूरी भव्यता और नए नवाचारों के साथ नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। नगर निगम द्वारा आयोजित इस पारंपरिक मेले में इस बार फिश टनल, एक्वेरियम और अमरनाथ गुफा जैसे नए आकर्षण शामिल किए गए हैं, जिन्हें देखने के लिए नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

मेले में घूमने आने वाले लोगों ने कहा कि इस बार का आयोजन पहले से अधिक सुसज्जित और आकर्षक है। साथ ही नगर निगम द्वारा मेले को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया जा रहा है। दुकानदारों और स्टॉल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग न किया जाए, जिससे स्वच्छ और पर्यावरण–अनुकूल मेला सुनिश्चित किया जा सके।

सांस्कृतिक मंच पर परंपरा और कला का संगम

कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच पर बुधवार को “राजा भर्तृहरि माच” का मंचन हुआ।
गुरु बालमुकुंद माच मंडल द्वारा प्रस्तुत इस माच ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान कार्तिक मेला सांस्कृतिक समिति संयोजक पार्षद श्री गब्बर भाटी ने मंडल के कलाकारों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पार्षद छोटेलाल मंडलोई, पार्षद प्रतिनिधि विजय चौधरी, तथा कलाकार हेमराज रामी, विजय मारोठिया, सुधीर सांखला, घनश्याम चौधरी, देवकरण जी उपस्थित रहे।

Leave a Comment