Ujjain News: परशुराम की तुलना औरंगजेब से करने पर बवाल: ब्राह्मण समाज ने कांग्रेस नेत्री का पुतला जलाया

centralvoicenews

परशुराम की तुलना औरंगजेब से करने पर बवाल, ब्राह्मण समाज ने कांग्रेस नेत्री का पुतला जलाया

सेंट्रल वॉइस, उज्जैन। कांग्रेस नेत्री रेखा जैन द्वारा भगवान परशुराम की तुलना औरंगजेब से किए जाने के मामले में विवाद गहरा गया है। इस बयान के विरोध में सर्व ब्राह्मण समाज रामघाट इकाई ने आज उज्जैन में उनका पुतला दहन किया। Ujjain News समाज ने कांग्रेस नेत्री पर एफआईआर दर्ज करने और पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।

🔹 ब्राह्मण समाज में आक्रोश:
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी और पं. गौरव उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस नेत्री के बयान से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस बयान का विरोध पूरे प्रदेश में हो रहा है और कांग्रेस नेतृत्व से मांग की गई है कि नेत्री को तत्काल पार्टी से निष्कासित किया जाए।

🔹 एफआईआर की मांग:
प्रदर्शनकारियों ने रामघाट पर पुतला दहन करने के बाद प्रशासन से रेखा जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। समाज का कहना है कि भगवान परशुराम को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को आहत करती है, बल्कि समाज की अस्मिता पर भी चोट पहुंचाती है।

🔹 विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल:
पुतला दहन के दौरान बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे। समाज के लोगों ने कांग्रेस नेत्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment