- जम्मू कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन,
- मुस्लिम समाज जनों ने किया प्रदर्शन,
- महाकाल मंदिर के बाहर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया,
- पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए,
- पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई,
उज्जैन | जम्मू कश्मीर में हुई आतंकवाद की घटना की पूरे विश्व में निंदा हो रही है तो वहीं अब इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। महाकाल मंदिर के बाहर चौराहा पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां मुस्लिम समाज द्वारा इस घटना के खिलाफ नारे लगाए गए। बड़ी संख्या में मुस्लिम जन एकत्रित हुए और आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। यहां पर पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया। पुतले पर भी पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद लिखा गया। मुस्लिम समाज जनों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई है कि इस घटना के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाए। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।