उज्जैन में हुआ हादसा
बड़े पुल से नदी में गिरी कार
एसडीआर एफ ने रेस्क्यू किया
उज्जैन । आज रात को बड़नगर पुल से एक कार बहती नदी में जा गिरी। खबर मिलने पर एसडीआर एफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। खबर मिलने पर एसपी प्रदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
बता दें कि इन्दौर और उज्जैन सहित आसपास के क्षेत्रों में हों रही जोरदार बारिश के चलते क्षिप्रा नदी उफान पर है। आज भी क्षिप्रा का पानी बड़े पुल से कुछ ही नीचे होकर बह रहा है। इस दौरान शाम को एक कार बड़नगर पुल से गुजरते समय नीचे नदी में जा गिरी। खबर मिलने पर एसडीआर एफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।इसी बीच एसपी प्रदीप शर्मा भी पहुंचे और जानकारी ली। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन चालू था।कार कहा से आ रही थी और कहा जा रहीं थीं और कार में कितने लोग सवार थे। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं लग सकी थी।