तराना में हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप को बनाया निशाना

centralvoicenews

तराना में हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप को बनाया निशाना — स्टाफ को बनाया बंधक, संचालक के साथ मारपीट कर लूटी नकदी और गहने


मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तराना थाना क्षेत्र के बरंडवा जोड़ स्थित जिओ पेट्रोल पंप पर बीती रात आठ अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

यह घटना 22 मई की रात 11:40 बजे की है। बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर मौजूद स्टाफ को बंधक बना लिया और मारपीट की। इसी दौरान पेट्रोल पंप संचालक अखिलेश मंडलोई भी वहां पहुंचे, जो नियमित रूप से रात्रि में निरीक्षण के लिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि पहुंचने पर देखा कि सभी कर्मचारी लापता हैं और बदमाश लूटपाट कर रहे थे।

संचालक ने जब स्टाफ को छुड़ाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया। पेट्रोल पंप से करीब 50,000 रुपये नकद, गहने, चैन और अंगूठी समेत कई कीमती सामान लूट लिया गया।

घटना के बाद बदमाश पैदल ही मौके से फरार हो गए। जाते समय वे पेट्रोल पंप का CCTV डिवाइस भी अपने साथ ले गए ताकि कोई सबूत न बचे। बदमाशों ने सभी को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। किसी तरह ताला तोड़कर सभी बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही तराना थाना पुलिस, एसडीओपी भविष्य भास्कर और मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस लूट में घायल हुए पेट्रोल पंप संचालक अखिलेश मंडलोई का इलाज फिलहाल शाजापुर में जारी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment