SRH vs PBKS IPL 2025: अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाज़ी से SRH की ऐतिहासिक जीत, पंजाब को 8 विकेट से हराया

centralvoicenews

हैदराबाद | आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मैच में दर्शकों को चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स का दमदार प्रदर्शन:

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने शानदार शुरुआत की।

  • कप्तान श्रेयस अय्यर ने खेली 82 रन की क्लासिक अर्धशतकीय पारी

  • मार्कस स्टोइनिस ने जोड़े 34 रन
    दोनों की साझेदारी के दम पर PBKS ने 246 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

अभिषेक शर्मा का ‘पंजाब पर प्रहार’ – SRH की ऐतिहासिक चेज:

जवाब में SRH के ओपनर ट्रेविस हेड ने शानदार 66 रन बनाए, लेकिन असली शो स्टीलर रहे अभिषेक शर्मा

  • उन्होंने 55 गेंदों में 141 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली

  • इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए
    उनकी धमाकेदार बल्लेबाज़ी के चलते SRH ने 18.3 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच का हीरो:

  • अभिषेक शर्मा141 रन (55 गेंद)

  • SRH की ओर से यह रन चेज आईपीएल इतिहास के सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक बन गया।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment