Mp News : शुजालपुर के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए की दहशत, नेवज नदी किनारे दिखा संदिग्ध वन्यजीव

centralvoicenews

29/12/2025

शुजालपुर | राजगढ़ (म.प्र.)
शुजालपुर से करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम खेड़ा रीछोंदा और झिरनिया के बीच नेवज नदी किनारे तेंदुआ दिखाई देने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है।


ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ जैसा दिखने वाले वन्यजीव का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग और राजस्व विभाग ने मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।


ग्राम सरपंच बलवीर राजपूत ने बताया कि ग्रामीण रंजीत जाटव और शिव जाटव ने नदी पार करते समय तेंदुआ जैसे दिख रहे वन्यजीव को देखा, जिसका वीडियो बनाकर तुरंत विभाग को सूचना दी गई।


इसी इलाके में एक हिरण का क्षत-विक्षत शव भी मिलने का वीडियो सामने आया है, जिससे तेंदुए द्वारा शिकार किए जाने और क्षेत्र में उसकी सक्रियता की आशंका जताई जा रही है।
वन विभाग के अधिकारी हरिश सक्सेना ने बताया कि सूचना के बाद ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें पूरी तरह सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि मृत हिरण और तेंदुए को वन विभाग के किसी कर्मचारी ने प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा है।
वन विभाग का अमला सोमवार सुबह क्षेत्र में पहुंचकर पगमार्क की जांच करेगा और नमूने मुख्यालय भेजे जाएंगे, जिससे वन्यजीव की पुष्टि की जा सके।


वीडियो सामने आने के बाद से ग्रामीण अपने खेतों और घरों में सतर्कता बरत रहे हैं। वहीं एसडीएम राजकुमार हलधर ने बताया कि मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Comment