उज्‍जैन-भोपाल के मध्‍य तीन दिन स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन होगा

centralvoicenews

रतलाम । त्‍योहारी सीजन के दौरान उज्‍जैन एवं सीहोर स्‍टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्‍त भिड़ को समायोजित करने के लिए उज्‍जैन से भोपाल के मध्‍य 06 से 08 अगस्‍त, 2025 तक दोनों दिशाओं में अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 09317 उज्‍जैन-भोपाल स्‍पेशल 08 अगस्‍त, 2025 तक उज्‍जैन से 13.15 बजे चलकर 17.45 बजे भोपाल पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09318 भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल 08 अगस्‍त, 2025 तक भोपाल से 21.00 बजे चलकर रात्रि में 01.00 बजे उज्‍जैन रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में तराना रोड, मक्‍सी, बेरछा, कालीसिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर एवं संत हिरदाराम नगर स्‍टेशनों पर ठहराव रहेगा।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment