Ujjain News : संभाग आयुक्त आशीष सिंह आयेंमहाकाल मंदिर में किये दर्शनकमिशनर का लिया चार्ज

centralvoicenews

उज्जैन | संभाग के नये संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने आज पद भार ग्रहण कर लिया। इसके पहले उन्होंने महाकाल मंदिर सहित अन्य देव मन्दिरों में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

बता दें कि 2010 बेच के आय ए एस अफसर आशीष सिंह उज्जैन नगर निगम आयुक्त और कलेक्टर रह चुके हैं।हाल ही राज्य शासन द्वारा उन्हें पदोन्नत कर कमिश्नर बना कर उज्जैन भेजा गया है। जो आज़ सुबह उज्जैन आयें और महाकाल मंदिर सहित अन्य देव मन्दिरों में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने कोठी पैलेस स्थित कार्यालय पहुंच कर विधिवत रूप से उज्जैन संभाग के संभाग आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान कलेक्टर रोशन सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने आशीष सिंह का स्वागत किया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने बातचीत में कहा कि सिंहस्थ सम्बंधी काम समय पर और गुणवत्ता के साथ कराना प्राथमिकता रहेगी।

 

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment