मेहनत, लगन और सुधार के संकल्प को दिया सम्मान

centralvoicenews

05/12/2025

मेहनत, लगन और सुधार के संकल्प को दिया सम्मान

उज्जैन,  उत्तर भारत की प्रमुख पीआर एजेंसी पीआर 24×7 ने बुधवार को अपना स्थापना दिवस उत्साह और टीम भावना के साथ मनाया। कार्यक्रम में उस मेहनत, लगन और ईमानदारी का सम्मान किया गया, जिसने कंपनी को एक छोटे-से ऑफिस से उठाकर देश की अग्रणी रीजनल पीआर एजेंसियों में शामिल किया। समीक्षा बैठक में टीम ने कमियों को दूर करने और नए वर्ष में बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।

इस अवसर पर तीन श्रेणियों में एम्प्लॉयीज़ को सम्मानित किया गया। प्रमोशन कैटेगरी में रामप्रसाद जायसवाल, अंकुज राणा, रोहित ढोलिया, ताबिश बदर और रानू बैरागी को पुरस्कृत किया गया। ‘न्यू कमर ऑफ द ईयर’ का सम्मान इशिका गौर को मिला, जबकि ‘स्टार ऑफ द ईयर’ के रूप में अभिषेक विश्वकर्मा, शिवानी टंडन, अंकुज राणा, नरेंद्र विश्वकर्मा और विकास राजोरा को सराहा गया।

फाउंडर अतुल मलिकराम और मैनेजिंग पार्टनर तेजस्विनी गुलाटी ने टीम की एकजुटता, मेहनत और क्लाइंट-फर्स्ट अप्रोच को कंपनी की सबसे बड़ी ताकत बताया। पीआर 24×7 आज देशभर में मजबूत नेटवर्क और उत्कृष्ट सेवाओं के साथ रीजनल पीआर का भरोसेमंद नाम बना हुआ है।

Leave a Comment