पुलिस आई एक्शन में
बरगुण्डा गैंग पर शिकंजा कसा
तीन शातिर बदमाश गिरफतार
पुलिस ने निकाला जुलूस
उज्जैन । पुलिस ने आज बरगुंडा गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफतार किया है। जिनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में दर्जनों अपराध दर्ज है। पुलिस ने इन्हें सबक सिखाने के लिये थाना क्षेत्र में सार्वजनिक परेड कराई।
एडिशनल एएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आज कार्यवाही करते हुए आतंक का पर्याय बन चुकी बरगुंडा गैंग के शातिर बदमाश सूरज यादव , चंचल उर्फ चवन्नी और अर्जुन बरगुंडा कों गिरफ्तार किया है।इन सभी पर शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में तीस तीस से अधिक अपराघिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने इन्हें सबक सिखाने के लिए शाम को थाना क्षेत्र में पैदल घुमा कर सार्वजनिक परैड कराई ताकि इनका क्षेत्र में खौफ खत्म किया जा सके। एएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि अब गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस की राडार पर है। उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जायेगा।