Ujjain News : कलयुगी बेटे की करतूत धारदार हथियार से मां की हत्यापुलिस ने किया बेटे को गिरफ्तार

centralvoicenews

13/05/2025


कलयुगी बेटे की करतूत
धारदार हथियार से मां की हत्या
पुलिस ने किया बेटे को गिरफ्तार

उज्जैन। खाना बनाने से मना करने पर कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या की यह वारदात कायथा थाना के ग्राम जवासिया में कल रात को हुई। जहां रहने वाला रामेश्वर नामक युवक कल रात को शराब के नशे में घर पहुंचा और मां से खाना बनाने को कहा। मां द्वारा मना करने पर नाराज रामेश्वर ने धारदार हथियारों से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। खबर मिलने पर कायथा पुलिस मौके पर पहुंची और बेटे को गिरफ्तार कर लिया। एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि आरोपी बेटे के खिलाफ पूर्व में मारपीट एवं आबकारी एक्ट के मामले दर्ज हैं।


वीडियो देखें —

Leave a Comment