उज्जैन : केरलवासियों ने हर्षोल्लास से मनाया ओणम पर्व

centralvoicenews

उज्जैन। उज्जैन और आसपास निवासरत केरलवासियों ने परंपरागत हर्षोल्लास के साथ ओणम पर्व मनाया। पुष्पा मिशन हॉस्पिटल में आकर्षक रंगोली बनाई गई और नृत्य प्रस्तुत हुई फादर एंथोनी के अनुसार परंपरा गत रूप से ओणम पर्व प्रतिवर्ष पुष्प मिश्रा हॉस्पिटल में बनाया जाता है।

इस अवसर पर श्री अय्यप्पा मंदिर, पुष्पा मिशन अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में कार्यरत केरलीय नर्सिंग स्टाफ ने रंग-बिरंगी पुष्परंगोली (पूक्कलम) सजाई। अय्यप्पा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी संपन्न हुई।

मलयाली समुदाय के लोगों ने पारंपरिक केरल वेशभूषा में सांस्कृतिक नृत्य और विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए। घरों-प्रतिष्ठानों पर ओण संदया (विशेष भोज) का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बने पारंपरिक व्यंजनों में चावल, पच्चड़ी, अवियल, तोरन, इंजी करी, शर्करावरटी, केला, दाल, पापड़, रसम, अडा प्रदमन सहित 20 से अधिक पकवानों का विशेष रूप से परोसा गया। परिवारजन और मित्रों ने मिलकर इसका आनंद लिया।

कपरली वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आलविन जोसेफ और सचिव आलविन एंथोनी ने बताया कि ओणम नई फसल की खुशी और राजा महाबली की स्मृति में मलयालम माह चिंगम में मनाया जाता है। ओणम पर्व 10 दिनों तक चलता है, जिसमें घर-घर पुष्परंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक खेलों का आयोजन होता है।

इस क्रम में उज्जैन में सामूहिक ओण संदया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 14 सितंबर, रविवार सुबह 10 बजे शर्मा परिसर, देवास रोड पर किया जाएगा।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment