कुमार विश्वास उज्जैन आये
बाबा महाकाल के दर्शन किये
भगवान महाकाल का आभार जताया
प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने आज यहां बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के प्रति आभार जताया।
देश के जाने-माने कवि एवं कथाकार कुमार विश्वास आज सुबह उज्जैन आये और महाकाल मंदिर पहुंच कर बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने गर्भ ग्रह के बाहर से पूजा अर्चना की। दर्शन के बाद बातचीत में कुमार विश्वास ने कहा कि हाल ही में बाबा महाकाल की कृपा से बेटी की शादी संपन्न हुई है। इसके लिए बाबा महाकाल के चरणों में मत्था टेक कर आभार व्यक्त करने आया हूं और जल्दी ही बेटी और दामाद भी बाबा महाकाल के दर्शन करने आयेंगे।